होमगार्ड स्वयं सेवकों की सुविधा के लिए बनाए गये पहल एप्प को लेकर देहरादून नगर निगम हॉल में कार्यशाला आयोजित, 400 जवानों ने किया प्रतिभाग

by intelliberindia
 
देहरादून : उत्तराखंड के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड्स जवानों के मानसिक एवं अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु  06 दिसम्बर 2022 को “पहल” एंड्राइड एप्प का प्रारम्भ किया गया था। इस सम्बन्ध में “पहल’ एप्प को बोधगम्य बनाये जाने एवं होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत आज 17 दिसम्बर 2022 को एक कार्यशाला का आयोजन देहरादून नगर निगम हॉल में किया गया, जिसमें देहरादून जिले से  कुल 400 होमगार्ड्स जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे होमगार्ड्स जवानों के 100- की संख्या में 04 ग्रुप बनाये गए थे। उक्त कार्यशाला होमगार्ड्स जवानों की कार्य क्षमता में सुधार एवं वृद्धि करने में सहयोगी रही ।

Related Posts