कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए सह पाठ्यक्रम प्रश्न पत्र के व्यवहारिक संप्रेषण कौशल विषय पर एक व्याख्यान किया गया संयोजन

by intelliberindia
 
देहरादून : डाॅ. पी. द. ब. हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार  के जीव विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ. सुनीता नेगी  द्वारा  राजकीय शिक्षा नीति 2022 के अंतर्गत विज्ञान स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु सह पाठ्यक्रम प्रश्न पत्र के व्यवहारिक  संप्रेषण कौशल विषय पर एक व्याख्यान  संयोजन किया गया।  व्याख्यान में  Keynote वक्ता  डॉ. सोमेश ढौंडियाल ने संप्रेषण प्रक्रिया के महत्व एवं विविध पहलुओं पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन  द्वारा प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय की प्राचार्य  प्रोफ़ेसर जानकी पवॉर ने सम्प्रेषण  की उपयोगिता  और  NEP 2020  के सहपाठ्यक्रम में  इसकी संबद्धता पर प्रकाश  डाला और  विद्यार्थियों को शुभकामना दी।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर  सुनीता नेगी द्वारा किया गया।  डॉ. मुकेश रावत एवं डॉ. मोहन कुकरेती द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का संचालन किया गया एवं  डॉ. सुरभि  मिश्रा  ने धन्यवाद  ज्ञापित किया । इस अवसर पर डॉ. जुनीश  कुमार, डॉक्टर रंजना, डॉ. पूनम गैरोला, डॉ. सुमन कुकरेती, डॉ. सुनीता गुसाईं दानू, डॉ. प्रियम अग्रवाल, डॉ. अमित कुमार गौड़ एवं डॉ .सूर्य मोहन गौड  उपस्थित रहे।

Related Posts