धाद संस्था ने पत्रकार अश्वनी कोटनाला की स्मृति में “कक्षा का कोना” का किया विमोचन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । धाद संस्था ने पत्रकार स्वर्गीय अश्विनी कोटनाला स्मृति में कक्षा का कोना का विमोचन किया । जिसमें हमारी संस्कृति से जुड़े साहित्य पढ़ने को मिलेंगे । शनिवार को लालपानी स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में धाद संस्था के कोटद्वार इकाई के अध्यक्षा माधुरी रावत ने बताया कि जीजीआईसी लालपानी की प्रधानाचार्या वंदना भारद्वाज ने अपने भाई पत्रकार स्वर्गीय अश्विनी कोटनाला की स्मृति में कक्षा का कोना के लिए बोला था जिसका विमोचन किया गया। धाद संस्था की अध्यक्षा माधुरी रावत ने बताया कि कक्षा का कोना में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें, साहित्य आदि बच्चों के पढ़ने के लिए रखे गए हैं जिसमें मुख्यत: उत्तराखंड की संस्कृति से संबंधित जानकारी बच्चों को पढ़ने में मिलेंगी ।साथ ही इस अवसर पर बच्चों को पढन पाठन सामाग्री वितरित की गई । कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कोटद्वार के प्रधानाचार्य जगमोहन रावत, जीजीआईसी लालपानी की प्रधानाचार्या वंदना भारद्वाज सहित विघालय की समस्त शिक्षिका, छात्राओं ने प्रतिभाग किया । मंच का संचालन निधि रावत ने किया ।

Related Posts