कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर प्लेसमेंट ड्राइव का किया गया आयोजन

by intelliberindia
 
कोटद्वार : डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार, गढ़वाल, उत्तराखंड के कैरियर  काउंसलिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 15 दिसम्बर 2022 को कैरियर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। इसमें एडुब्रिज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के केंद्र प्रबंधक सुशील कुमार सिंह राजपूत एवं मंजीत सिंह  सीनियर काउंसलर की भूमिका में रहे।इस ट्रेनिंग एजेंसी के माध्यम से चयनित वाणिज्य स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर कक्षा के विद्यार्थियों को मेट्रोपोलिटन सिटी में रिलेशनशिप मैनेजर/ एक्जीक्यूटिव एवं प्रोसेस एसोसिएट्स के रूप में नौकरी प्राप्त होगी। जबकि एमएससी एवं बीएससी पीसीएम ग्रुप के विद्यार्थियों को डाटा साइंटिस्ट / एनालिस्ट पद पर नौकरी प्राप्त होगी।






जॉब के लिए चयन तीन स्क्रीनिंग चरणों में हुआ। पहले चरण  सेमिनार में शामिल सभी 65 प्रतिभागियों की एंट्री लेवल लिखित परीक्षा हुई। इसके पश्चात इंग्लिश कम्युनिकेशन बेस्ड इंटरव्यू टेस्ट लिया गया। शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों का  अंतिम चरण में साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट चेक किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल कुल 65 प्रतिभागियो में से अनंतिम रूप से 05 प्रतिभागी जॉब ट्रैनिंग के लिए चयनित किए गए। डेटा एनालिस्ट पद के लिए एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर से सिमरन, काजल गौर और फाइनेंस और डेटा बेस के लिए अदिति अग्रवाल, हिमांशु जुगरान, सोनाली धूलिया, रोहित देवरानी, शिल्पी गुसाईं, साक्षी ढौंढियाल आदि चयनित अभ्यर्थियों को प्राचार्य के हाथों से ऑफर लेटर प्रदान किया गया। महाविद्यालय में इस तरह की ये तीसरी रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की गई। 
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर जानकी पंवार जी ने महाविद्यालय की  कैरियर प्लेसमेंट सेल की भरपूर सराहना की और कहा कि 51 वर्षो में भी जो कुछ नहीं हुआ वो पिछले एक वर्ष में तीन प्लेसमेंट ड्राइव में करियर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ के द्वारा पूर्ण हो गया। उन्होने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी महाविद्यालय के लिए रोल मॉडल बनेंगे। इससे महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में भी अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उत्साह का संचार होगा। उन्होने  मैनेजर और सीनियर काउंसलर के प्रति आभार प्रकट किया। अनंतिम रूप से चयनित सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य, प्लेसमेंट ड्राइव के संयोजक और चयनकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से ऑफर  लेटर भी प्रदान किया गया।
कैरियर प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. अमित कुमार जायसवाल ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि अध्ययन के प्रति अच्छी आदतों का निर्माण, नियमित रूप से समाचार पत्रों व संपादकीय लेख पढ़ना  एवं  नियमित स्वाध्याय किसी भी प्रतियोगिता में सफलता पाने का मूल मंत्र है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की कि महाविद्यालय में एक अच्छा शैक्षणिक वातावरण निर्मित हो रहा है। रिक्रूटमेंट ड्राइव में एडुब्रिज ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के दोनों अधिकारियों ने विद्यार्थियो के ज्ञान और कौशल की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय में पिछले 10 वर्षों में उन्हें किसी भी प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय या संस्थान में इतने योग्य और प्रतिभावान युवा विद्यार्थी नहीं दिखे। अंत में सभी की ग्रुप फोटोग्राफी भी की गई। इस संपूर्ण कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग सेल से डॉ. अमित कुमार जायसवाल, डॉ. सुशील चंद्र बहुगुणा, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. रोशनी असवाल, डॉ. सोमेश ढौंढियाल, डॉ. अंकेश चौहान सहित महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय और पीसीएम ग्रुप के 65 छात्र छात्राएं उपस्थिति थे।

Related Posts