जीआरपी ने रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह में यात्रियों को किया जागरुक

by intelliberindia
 
कोटद्वार । रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में तैनात जीआरपी ने रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग, दिव्यांग, भिक्षुक, महिलाओं एवं घूमने वाले बच्चों को रेल में किस तरह सुरक्षित सफर करना है इसके बारे में बताया गया। जिसमें मुख्यत: यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा स्वंय करने तथा यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने की वस्तु नही ग्रहण करने के बावत जागरूक किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे ट्रैक पार नहीं करने, ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल से बात नहीं करने, बंद रेलवे फाटक को पार नहीं करने, स्टेशन पर बुजुर्गाे व बच्चों को अकेला न छोड़ने, यात्रा के दौरान जहरखुरानों व उठाईगिरों से सावधान रहने, अपने साथ व अपने आस-पास घटित अपराधिक घटनाओं व स्टेशन परिसर में लावारिस वस्तु मिले तो इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ को जरूर देने हेतु बताया गया।  साथ ही महिलाओं को गौरा शक्ति एप के माध्यम से किस तरह शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं, इसके बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत, स्टेशन मास्टर कमल सिंह, जीआरपी से रजनी नौटियाल, संदीप राणा, रेशमा, रामशरण व आरपीएफ से गोवर्धन मौजूद रहे ।


Related Posts