मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को आज नई शिक्षा नीति प्राप्त हुई है। हमारी सरकार भी उत्तराखण्ड के युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा दोनों को नए आयाम प्राप्त होंगे तथा नई शिक्षा नीति से शोध एवम अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आज युवाओं के भविष्य को समृद्ध बनाने के लिए एक विशेष रोड मैप तैयार किया गया है। उस रोडमैप के अनुसार ही राज्य सरकार भी उत्तराखण्ड के युवाओं को प्रत्येक स्तर पर उनके सपने साकार करने में सहायता प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा ’’मुख्यमंत्री बालश्रय योजना’’ के माध्यम से हमारी सरकार अनाथ बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा प्रदान करने का काम कर रही है।
इस अवसर विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र किरण सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा(रूड़की) शोभाराम प्रजापति, मेयर गौरव गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव, एसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन, अतुल सिंह, राकेश बिंदल, डॉ. धर्मेद्र भारद्वाज, हरि किशन, एसके मिश्रा, ब्रज मोहन सैनी, कपिल सिंघल, नमन बंसल, दीपक गोस्वामी, आत्मानन्द, सत्यानन्द, चौधरी कर्ण सिंह सहित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।