भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार के स्टाफ व छात्र-छात्राओं  ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ 

by intelliberindia
 
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज 08 दिसम्बर 2022 को  भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने व इस संदेश को समाज में पहुंचाने की शपथ ली।  विवि के डीन प्रो. पीएस राणा ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि यह पहल सराहनीय है व इससे लोग जागरुक होगें व सड़क दुर्घटना में कमी आएगी।  भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय ऐसे समाजोपयोगी क्रियाकलापों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सहा. कुलसचिव अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, रवीन्द्र, शशि रावत, ब्रजेश, सुभाष, सुरभि, ज्योति, मिलन, साक्षी, शालिनी, रिचा, राहुल, ज्ञानेन्द्र, धीरेन्द्र, मुकेश, रवीन्द्र, हेमन्त, नितिन, सुमन, मानसी, श्वेता, रितु, कुसुम, रुपाली, पूजा, पिंकी, सुरेन्द्र व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
 भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह व उप कुलाधिपति एवं सह-चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह ने विश्वविद्यालय में इस तरह के समाजोपयोगी क्रियाकलापों के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की व भेजे अपने सन्देश में उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए इस तरह के जागरुकता अभियान की वर्तमान में नितांत आवश्यकता है। 

Related Posts