51
कालागढ़ । पिछले एक महीने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए बाघिन और उसके शावक अब फिर सूखा स्रोत व वर्कचार्ज के मध्य एक कार सवार के सामने आ गये । जिसे देखकर कार सवार ने गाड़ी रोक शीशों को चारों तरफ से बंद कर उन्हें सड़क पार करने दिया और इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया ।
मामला बीते रविवार रात का है जहाँ सिचाई विभाग में तैनात सुरक्षक पंकज चौधरी अपनी कार से नई कलोनी से ड्यूटी के लिए सैंडिल बांध बैरियर पर जा रहा था । पर सूखा स्रोत पार करते ही केंद्रीय कलोनी में जाने वाली पुलिया के समीप ही बाघ के शावक झाड़ियों से निकलकर सामने आ गये उन्हें देख सहमे हुए सिंचाई कर्मी ने अपनी गाड़ी के शीशे बंद कर दिये । थोड़ी देर में ही दो शावक व एक वयस्क बाघ सड़क पर आ गए जिसे देख पंकज ने अपने फोन में दृश्य को कैद कर लिया । कुछ देर रुककर यह जंगल मे चले गये । हालांकि अभी तक यह शावक या इनकी बाघिन माँ किसी के लिए खतरा साबित नही हुई है परंतु एक माह से आबादी वाले क्षेत्र के इतना नजदीक होना किसी घटना को अंजाम दे सकता है । सिंचाई कर्मी ने बताया यह लगभग रात 8 का समय था यह बच्चे अचानक सामने आ गए पर सूझ बूझ से काम लेते हुए मैंने गाड़ी के सारे शीशे बंद कर दिए और गाड़ी की लाईट चालू कर इनके सड़क पार करने की प्रतीक्षा करने लगा ।