पौड़ी गढ़वाल : सतपुली पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरे घायलों को रेस्क्यू कर सकुशल निकाला

by intelliberindia
 
सतपुली/पौड़ी :  जिला नियन्त्रण कक्ष पौड़ी के माध्यम से थाना सतपुली पर सूचना प्राप्त हुई कि कुल्हड़ बैण्ड के पास वाहन संख्या UK 15C 2901 (वैगनार) कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पर जनपद के थाना सतपुली, लैन्सडाउन एवं एसडीआरएफ टीम मय राहत एवं बचाव उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचे तो वाहन सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था एवं वहां से चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुये स्थानीय व्यक्तियों की मदद से कड़ी मशक्कत कर गहरी खाई में उतर कर घायलों का रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। उक्त वाहन को चालक दलबीर सिंह चला रहे थे, वाहन में 06 लोग बैठे हुये थे। जिसमें से 02 महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गई, शेष 04 घायलों को पुलिस टीम राहत एवं बचाव कार्य कर 108 के माध्यम से (03 को हंस फाउण्डेशन सतपुली एवं 01 को कोटद्वार) अस्पताल पहुँचाया गया।

नाम पता घायल

  1. दलबीर सिंह असवाल पुत्र बलवीर सिंह असवाल, निवासी ग्राम- तछवाड़, थाना पौड़ी (उम्र-58 वर्ष)।
  2. सुरजीत सिंह असवाल पुत्र रामपाल असवाल, निवासी उपरोक्त (उम्र-24 वर्ष)।
  3. अर्पित पुत्र अनूप पटवाल, निवासी उपरोक्त (उम्र-6 वर्ष)।
  4. वामिका पुत्री अनूप पटवाल, निवासी उपरोक्त (उम्र-9 महीने)।

नाम पता मृतक

  1. प्रीति पत्नी अनूप पटवाल, निवासी ग्राम- तछवाड़, थाना पौड़ी (उम्र-32 वर्ष)
  2. बिल्लू पत्नी अज्ञात निवासी रणस्वा, चौबट्टाखाल (उम्र-65 वर्ष)।

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक विनोद कुमार-थाना सतपुली
  2. उपनिरीक्षक संदीप बिष्ट-थाना सतपुली
  3. उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट-थाना लैन्सडाउन
  4. आरक्षी पासरमणी- थाना सतपुली
  5. आरक्षी संजय पाल-थाना सतपुली
  6. आरक्षी धनन्जय पन्त -थाना लैन्सडाउन
  7. एसडीआरएफ टीम

Related Posts