सिद्धबली महोत्सव के लिए अवकाश घोषित

by intelliberindia
 
कोटद्वार (गौरव गोदियाल)। तीन दिवसीय श्री सिद्धबली महोत्सव के लिए कोटद्वार तहसील के सभी शिक्षण संस्थानों में जिलाधिकारी की ओर से दो दिन का विशेष अवकाश घोषित किया गया है। डीएम के आदेश पर कोटद्वार तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में 9 व 10 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की है। मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ जेसी ध्यानी ने बताया कि समिति की ओर से मेले की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार नौ दिसंबर को प्रात:कालीन पांच बजे पिण्डी महाभिषेक के साथ वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा। महोत्सव के पहले दिन सुबह सात बजे जहां मंदिर परिक्रमा एवं ध्वज पूूजा होगी, वहीं इसी के साथ एकादश कुंडीय यज्ञ भी चलता रहेेगा। दस बजे सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। शाम को तीन बजे से पूरे नगर क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। दस दिसंबर को दिन में 12 बजे गढ़वाली भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। ग्यारह दिसंबर को बाबा के जागर, सवामन रोट के प्रसाद का वितरण कार्यक्रम और उसके बाद एक बजे से हिंदी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।

Related Posts