46
कोटद्वार : डॉ. पी. द. ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल द्वारा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल(पु.) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल(पु.) प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में डॉ. पी. द. ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल द्वारा 03-04 दिसम्बर को किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.जानकी पंवार मुख्य अतिथि एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय के क्रीडा सचिव डॉ.पुष्कर गौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की स्वागत समिति द्वारा सभी टीम मेनेजर/कोच एवं अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनको शुभकामनायें दी । इस प्रतियोगिता में आठ महाविद्यालय जिनमे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी, गोपेश्वर, कोटद्वार, अगस्तमुनि, जयहरीखाल राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी, जसपाल राना इंस्टिट्यूट देहरादून एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय परिसर ऋषिकेश की टीमों ने प्रतिभाग किया ।
मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया । सभी टीमों को ग्रुप ए और बी में वर्गीकृत किया गया जिसमे प्रथम दिवस में पहला मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि के बीच हुआ और जिसमे कोटद्वार की टीम ने अगस्तमुनि कॉलेज को 6-0 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई, दूसरा मैच उत्तरकाशी कॉलेज और गोपेश्वर कॉलेज की टीमों के बीच हुआ जिसमे उत्तरकाशी कॉलेजकी टीम 1-0 से विजयी होकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी । इसी क्रम में तीसरे मैच में जसपाल राणा इंस्टिट्यूट देहरादून ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल को 6-0 से परास्त कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया । पहले दिन का अंतिम मैच श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय परिसर ऋषिकेश और राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी के बीच हुआ जिसमे ऋषिकेश ने कण्वघाटी को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । दूसरे दिन के पहले मैच में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी को 8_0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इसी क्रम जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ने श्री देव सुमन परिसर ऋषिकेश को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार और जसपाल राणा इंस्टीट्यूट देहरादून के बीच हुआ जिसमे कोटद्वार ने जसपाल राणा को 2-1 गोल से परास्त कर सत्र 2022-23 की श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय की दो दिवसीय फुटबॉल(पु.) चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।विश्विद्यालय के क्रीडा सचिव डॉ.पुष्कर गौड़ ने इस अवसर पर बताया की सभी टीमों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडी विश्विद्यालय की टीम से नार्थ जोन में प्रतिभाग करेंगे ।
मुख्य अतिथि प्रो.जानकी पंवार द्वारा विजयी टीम को चैंपियनशिप एवं खिलाडियों को ट्राफी प्रदान की गयी और साथ ही उपविजेता रही टीम को भी ट्राफी प्रदान की गयी । मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में विजयी टीम के साथ सभी टीमों को शुभकामनायें दी गयी एवं कहा कि फुटबॉल दुनिया के प्राचीनतम खेलों में से एक है और दुनिया के अधिकांश देशों में खेला जाता है और ऐसे आयोजन छात्रों की प्रतिभा को सामने लाते हैं प्रतियोगिता में हार जीत लगी रहती है लेकिन हार से हमे अपनी कमजोरियों का पता चलता है और हम उनको दूर कर भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार होते हैं आपने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय की टीम को भी शुभकामनायें दी ।
अंत में महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डॉ.संजीव कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही कहा कि प्राचार्य जानकी पवार के आशीर्वाद एवं महविद्यालय की इस आयोजन हेतु बनी टीम की मदद से ही केवल तीन दिन पूर्व मिले विश्विद्यालय के कैलंडर के बावजूद भी इस दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ । कार्यक्रम का संचालन डॉ.शोभा रावत एवं प्रो आदेश कुमार ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर प्रो. एम.डी. कुशवाह, प्रो.सीमा चौधरी, प्रो. पी.एन. यादव, प्रो. अनुराग अग्रवाल, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. भगवत रावत, डॉ.अनीता बिष्ट, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. अंकेश चौहान, डॉ. मुकेश रावत शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ. हीरा सिंह, डॉ. संदीप किमोठी, डॉ. दयाकिशन जोशी, शेखर मैठाणी एवं कर्मचारी जितेंद्र सिंह, कमलेश एवं शुभम उपस्थित रहे।