कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगीत विषय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के लिये एक दिवसीय इण्टरनल विभागीय सेमिनार का किया गया आयोजन

by intelliberindia
कोटद्वार : डॉ. पी. द. ब. हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में संगीत विषय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के लिये एक दिवसीय इण्टरनल विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का विषय ‘‘शास्त्रीय संगीत के अंतर्गत वाद्य वर्गीकरण’’ रहा। सेमीनार का शुभारम्भ महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार द्वारा मांँ सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तथा  संगीत विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सेमीनार का संचालन विभाग प्रभारी डॉ. चंद्रप्रभा भारती द्वारा किया गया।





संगीत विभाग प्रभारी डॉ. चंद्रप्रभा भारती द्वारा प्रेज़न्टेशन के माध्यम से समस्त छात्र-छात्राओं को शास्त्रीय संगीत के अंतर्गत वाद्यों के वर्गीकरण पर विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गयी। यह जानकारी संगीत के छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। संगीत शिक्षिका डॉ. अनीषा गुसाईं द्वारा छात्र-छात्राओं को वाद्य यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सेमीनार में कार्तिक, अंकुश, शिवांशु, भारत, आकाश, टीना, आकांक्षा, आशीष, हिमांशु, आहा, शिक्षा, सृष्टि, दीपशिक्षा ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम के माध्यम से अपने पेपर प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात प्राचार्या डॉ. जानकी पंवार द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया तथा प्रेजेन्टेशन बनाने पर छात्र छात्राओं की प्रशंशा की गई। प्राचार्या द्वारा विभाग प्रभारी डॉ. चन्द्रप्रभा भारती को सेमीनार आयोजन के लिये बधाइयां दी। इस अवसर पर पुष्कर चंद्र तथा अनीता देवी तथा विभाग के लगभग 60 छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Related Posts