टिहरी : सीडीओ मनीष कुमार ने ली विजय दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक, दिए निर्देश

by intelliberindia
 
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा आज जिला कलेक्ट्रट सभागार, टिहरी गढ़वाल में विजय दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 16 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 10 बजे से विजय दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा। जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम युद्व स्मारक नगर पालिका परिसर बौराड़ी में आयोजित किया जायेगा। विजय दिवस समारोह को लेकर समुचित व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।





मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विजय दिवस समारोह को लेकर अपने स्तर पर भी व्यापार मण्डल, होटल एसोशिएसन, टैक्सी यूनियन एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें। साथ ही तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रम स्थल एवं कार्यक्रमों का प्लान मुख्यालय को उपलब्ध कराने के साथ ही कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने, कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने हेतु निमंत्रण पत्र प्रेषित करने के साथ ही समस्त व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।
जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को लेकर साफ-सफाई व्यवस्था एवं आगन्तुकों के बैठने की व्यवस्था हेतु व्यवस्था हेतु नगरपालिका टिहरी, यातायात संचालन हेतु पुलिस विभाग, पेयजल व्यवस्था हेतु जल संस्थान, फूल-मालाओं एवं सौन्दर्यीकरण की व्यवस्था हेतु उद्यान विभाग, सूक्ष्म जलपान व्यवस्था हेतु एएमए जिला पंचायत टिहरी को निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग को स्कूलों में बच्चों की पेंटिग एवं स्लोगन प्रतियोगिता एवं एक-दो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाने के निर्देश दिये गये। वहीं शहीदों के परिजनों को कार्यक्रम में लाने-लेजाने हेतु गाड़ी की व्यवस्था हेतु एआरटीओ विभाग द्वारा की जायेगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निमंत्रण पत्र का प्रारूप एसडीएम को उपलब्ध कराते हुए अन्य व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। कहा कि कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) जी.एस. चन्द, जिला उद्यान अधिकारी प्रमोद कुमार, सीओ सदर एस.पी. बलूनी, इओ नगरपालिका टिहरी एम.एल.शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts