51
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): स्वर्गीय लखीराम सजवान राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा के छात्र/ छात्राओं ने औषधीय जड़ी बूटियों के बारे में जानने के लिए वीरपुर डुण्डा के बुज़ुर्ग गंगा राम से सम्पर्क किया । इन जड़ी बूटियों के उपयोग से बीमारियों का संक्रमण कम हो जाता है । बच्चों ने अपनी मार्गदर्शक शिक्षिका गीतांजलि जोशी प्रवक्ता गणित के साथ डुंडा गांव वीरपुर डुंडा में भ्रमण किया गया। हिंदू संस्कृति में मंगल स्नान में हल्दी हाथ प्रयुक्त होने वाला उबटन अंबा हल्दी घरेलू हल्दी एवं सुमैया का प्रयोग किया जाता था जो कि शतप्रतिशत एंटीबायोटिक का काम करती है। हमारी संस्कृति विलुप्त हो रही है । इसके बारे में बच्चों ने गांव में जाकर महिलाओं से इसकी जानकारी ली।