46
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, पौड़ी की अध्यनरत एनएसएस इकाई की दो स्वयंसेवी छात्राएं कुमारी तुसारिका रावत बीए द्वितीय सेम तथा कुमारी वैशाली असवाल बीएससी द्वितीय सेम का चयन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में प्रतिभाग करने हेतु हुआ है जो कि दिनांक 7 से 13 दिसंबर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक हरियाणा में आयोजित होगा । उक्त छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने चयनित छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा वहां पर राज्य की वेशभूषा, संस्कृति, लोक किदवंती, लोक भाषा को किस तरह प्रदर्शित करना है के बारे में विस्तृत से समझाया । एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता चौहान ने कहां कि छात्राएं पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही है यह महाविद्यालय तथा एनएसएस इकाई के लिए गौरव का विषय है । इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल ने छात्राओं के चयन पर खुशी जताई। तथा छात्राओं को अनुशासन में किस तरह से रहना है के बारे में समझाया ।