48
कोटद्वार । समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए चिन्हांकन शिविर नजीबाबाद रोड स्थित आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न विकास खंडों से आए हुए 18 वर्ष की आयु तक के 79 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिविर के दौरान 5 दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य विभाग ने विकलांगता प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किए । इसके साथ ही एलिम्को कानपुर से आई विशेषज्ञ टीम ने 48 बच्चों को सहायता उपकरण दिए जाने के लिए चयनित किया।
शिविर में समाज कल्याण विभाग का यूनिक विकलांगता पहचान पत्र यूडीआईडी बनाने के लिए 26, यात्रा पास के लिए 26, विकलांगता पेंशन के भौतिक सत्यापन हेतु 10, समाज कल्याण से सहायता उपकरण प्राप्त करने के लिए 10 एवं समाज कल्याण की विकलांगता पेंशन प्राप्त करने के लिए 4 नए आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में विकासखंड दुगड्डा से सर्वाधिक 63 बच्चों ने प्रतिभाग किया जबकि जयहरीखाल से 8 रिखणीखाल से 3 नैनीडांडा से 2 यमकेश्वर से 2 एवं द्वारीखाल विकासखंड से 1 दिव्यांग बच्चे ने शिविर में प्रतिभाग किया।
शिविर में डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, डॉ कुसुमा रावत, मोहित लावण्या, अभिषेक जैन, लिपिक सुंदर नेगी, एलिम्को कानपुर से विशाल सिंह मौर्य, गुलशन कुमार, दीपक असवाल, तथा प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन, उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, जिला समन्वयक भारत भूषण परमार, रीना रावत, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी सचिन कश्यप, प्रभारी बीआरसी समन्वयक अजय नौडियाल, मोहन सिंह गुसाईं, हर्षपाल कंडारी, उमा बुड़ाकोटी, वेद प्रकाश खर्कवाल, उमेश कुमार वर्मा, स्पेशल एजुकेटर पुष्पा रावत, नवीता रानी, जयपाल भंडारी, जयप्रकाश केष्टवाल, विनोद कुमार पटेल, जाहिद अहमद, पार्थ कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न विकास खंडों से आए विकलांग बच्चों के अभिभावक एवं माता-पिता भी शिविर में उपस्थित रहे।