चमोली : संचालित विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा करते हुए अवमुक्त धनराशि को शत प्रतिशत करें व्यय – सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र

by intelliberindia

चमोली :  मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बीससूत्री कार्यक्रमों के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की। जिसमें संचालित विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा करते हुए अवमुक्त धनराशि को शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना में कम प्रगति पर लोक निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई, पेयजल, स्वास्थ्य, उरेडा विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Click to view slideshow.

उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा जो भी कार्य निर्माणदायी संस्थाओं को दिए गए है, उनकी स्वयं मॉनिटरिंग करें और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखें। राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित और 20 सूत्री कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो को भी जल्द से जल्द पूरा करते हुए शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। जिला एवं राज्य सेक्टर में धीमी प्रगति एवं लोनिवि पोखरी के अधिशासी अभियंता के बैठक में उपस्थित न रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के बाद फिर से विकास कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय 5450.00 लाख के सापेक्ष 3633.34 लाख धनराशि विभागों को अवमुक्त की गई है, जिसमें से अभी तक विभागों ने 48.79 प्रतिशत व्यय कर लिया है। राज्य सेक्टर के अन्तर्गत अवमुक्त 10625.83 लाख के सापेक्ष 63.64 तथा केन्द्र पोषित में अवमुक्त 16480.46 लाख के सापेक्ष 93.27 प्रतिशत धनराशि विभागों द्वारा व्यय की जा चुकी है। बैठक में डीडीओ सुमन राणा, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts