48
कोटद्वार । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 30 मावाकोट में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित भी किया । मवाकोट के अंतर्गत हिमालयन कल्चर एकेडमी के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रत्येक क्षेत्रवासी की समस्या को गंभीरता से सुना, इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के अंतर्गत निर्मित होने वाली आंतरिक सड़कों का मुआयना भी किया ।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि कोटद्वार की जनता ने उन्हें विधायक निर्वाचित करके भेजा और पार्टी संगठन हाईकमान ने महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में उन्हें उत्तराखंड के प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने का सौभाग्य दिया। उन्होंने कहा कि विकास के लिए शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्था जरूरी है । जिसके लिए वो हर संभव प्रयास कर रही है। ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आम लोगों की सेवा करना तथा सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं एवं जनकल्याकारी गतिधियों का लाभ हर वर्ग के हर आम आदमी तक पहुंचाना है। कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा । साथ ही स्थानीय लोगों से निर्माण कार्यों में प्रत्येक नागरिक को सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन करने की अपील की । इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विरेंद्र रावत, करुणेश कुकरेती, अनिरुद्ध ध्यानी, चंद्रवीर सिंह नेगी, अजयपाल सिंह रावत, चंद्रशेखर, पार्षद दीपक लखेडा, रेखा कुकरेती, सुशीला भारद्वाज, गोमती देवी, मनोरमा खंतवाल, सरोज देवी, रमाकांत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
The post विकास कार्य में धन की कमी नहीं आएगी आड़े- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण first appeared on liveskgnews.