राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरैला में कार्यरत शिक्षक विपिन चौहान हुए सम्मानित

by intelliberindia
कोटद्वार । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरैला में कार्यरत कोटद्वार निवासी शिक्षक विपिन चौहान को स्वयंसेवी संस्था अखिल भारतीय बुद्धिजीवी सम्मेलन उत्तराखंड रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। रविवार को संस्था के 44 वे वार्षिक सम्मेलन का आयोजन देहरादून में किया गया। संस्था ने विपिन चौहान को यह पुरस्कार मानवता, राष्ट्रीय और शांति के सिद्धान्तों को अपनाने और इनके अनुसार समाज में अपना योगदान प्रदान करने के लिए दिया गया। विपिन चौहान ने जन शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जिसके आधार पर संस्था ने विपिन चौहान को सम्मानित किया है ।
सम्मान समारोह का आयोजन श्री राम ऑडिटोरियम स्वर नर्सिंग कालेज रिसर्वस्ट रोड देहरादून में किया गया। विपिन चौहान को यह पुरस्कार जाम राजेश रंड पूर्व न्यायाधीस उच्च न्यायालय नैनीताल के करकमलों से प्राप्त हुआ । इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की निदेशक मीनू शर्मा भी उपस्थित रही । विपिन चौहान के सम्मानित होने पर रीसको ने हर्ष व्यक्त किया है तथा कहा है कि विपिन चौहान ने उन्हें गर्वान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। इस अवसर पर भोपाल रावत, कुंवर राणा जोवान, अरुण कुकरेती, गोपाल जसोला, उमा बुढाकोटी, कुंवर सिंह राणा, जयपाल भण्डारी, सन्तोष कुमार, विक्रम रावत, सुशील चन्द्र, जनमोहन नेगी, प्रमिला बछवाण, सुरेन्द्र सिंह आदि शिक्षकों ने विपिन चौहान को बधाई दी।

The post राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरैला में कार्यरत शिक्षक विपिन चौहान हुए सम्मानित first appeared on liveskgnews.

Related Posts