एसएसपी श्वेता चौबे का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, पुलिस ने 15.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
कोटद्वार/पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में नशा तस्करों पर जनपद पुलिस का एक और कड़ा प्रहार । कोटद्वार पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, नशा तस्करों से रूपये 1,60,000/- की 15.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद। मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा हैं। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त नदीम एवं रोहन नेगी को बीएल रोड़ कोटद्वार के पास से 15.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त स्मैक को बरेली उ0प्र0 से किसी भाभी नामक महिला से खरीदकर कोटद्वार क्षेत्र में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बेचते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने की जनता से अपील

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने, आपातकालीन नम्बर डायल-112 में देकर एक नशामुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग कर अपनी भूमिका निभायें।

नाम पता अभियुक्त

  1. नदीम पुत्र बल्लन, निवासी लकड़ी पड़ाव, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र-25 वर्ष)।
  2. रोहन नेगी पुत्र राजमोहन नेगी, निवासी काशीरामपुर तल्ला, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र- 23 वर्ष)।

बरामद माल

  • 15.80 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग रू0 1,60,000/-)

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0- 293/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
  • मु0अ0सं0- 294/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट

आपराधिक इतिहास अभियुक्त नदीम

  • मु0अ0सं0- 16/2022, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली कोटद्वार
  • मु0अ0सं0- 227/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली कोटद्वार

पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित
  • उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू
  • आरक्षी 266 ना0पु0 शशिकान्त त्यागी एएनटीएफ
  • आरक्षी 150 ना0पु0 संतोष कुमार सीआईयू
  • आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश सीआईयू
  • आरक्षी 122 ना0पु0 आशीष बिष्ट एएनटीएफ
  • आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत सीआईयू

The post एसएसपी श्वेता चौबे का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, पुलिस ने 15.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 को किया गिरफ्तार first appeared on liveskgnews.

Related Posts