47
चमोली : जनपद नियंत्रण कक्ष चमोली द्वारा SDRF को सूचित कराया गया की दुमक मार्ग पर ग्राम पल्ला जखोल में एक वाहन गिरने की सूचना है।उक्त सूचना पर सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार SDRF पोस्ट जोशीमठ से एक रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है । गाड़ी टाटा सुमो बताई जा रही है जो सड़क से लगभग 500 से 700 मीटर गहरी खाई में गिरी है। गाड़ी ऊपर से दिखाई नहीं दे रही है टीम नीचे जा रही है । स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन में 12 से 13 व्यक्ति सवार हैं । SDRF का रेस्क्यू कार्य गतिमान है। SDRF की एक अन्य रेस्क्यू टीम, पोस्ट पांडुकेश्वर से भी घटनास्थल कलिये रवाना है।SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि टीम द्वारा खाई में उतर कर वाहन में सवार 02 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है। वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग कर ली गई है। खाई में नीचे केवल एसडीआरएफ की टीम ही मौजूद है। SDRF का रेस्क्यू कार्य जारी है।
The post चमोली : दुमक मार्ग पर ग्राम पल्ला जखोल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 12 की मौत 05 घायल, SDRF का मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी first appeared on liveskgnews.