उत्तरकाशी : अब मनचलों की खैर नहीं, एंटी रोमियो स्क्वाड कसेगा लगाम

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण):  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  अर्पण यदुवंशी के दिशानिर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के द्वारा कल 14 नवंबर 2022 को बाल दिवस के मौके पर महिला/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु एक सराहनीय पहल “एंटी रोमियो स्क्वाड” की शुरुआत की गयी। एंटी रोमियो स्क्वाड में 02 महिला कर्मचारी गण स्कूटी से ऐसे स्थानों पर जाकर चेकिंग करेंगी  जहां-जहां मनचलों द्वारा  लड़कियों/छात्राओं  को परेशान करने की सम्भावना रहती हैं । महिला कर्मियों  के सहयोग के लिए क्षेत्र की चीता मोबाइल भी लगातार तैयार रहेगी। घाट, पार्क एवं कोचिंग सेंटर के आसपास के ऐसे स्थान जहां-जहां अक्सर मनचलों द्वारा मनमानी करने की सूचनाएं प्राप्त होती थी, एंटी रोमियो दस्ते के गठन से अब वहाँ पर महिलाएं व लड़कियां आराम से बैठ व घूम सकती हैं साथ ही स्कूली बालिकायें भी अपने आप को सहज व सुरक्षित महसूस करेंगी। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों को ईमानदारी व लगन से ड्यूटी करने हेतु बताया गया। क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन पर विशेष जोर देकर चीता मोबाइल, थाना मोबाइल, एचपीसी कर्मचारी गणों बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

Click to view slideshow.

The post उत्तरकाशी : अब मनचलों की खैर नहीं, एंटी रोमियो स्क्वाड कसेगा लगाम first appeared on liveskgnews.

Related Posts