47
कोटद्वार । केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को पूरी शिद्दत के साथ आकार देने के लिए एनएसएस के जिला समन्वयक पुरूषोत्तम रावत व उनके बच्चे साफ सफाई कर भारत की परिकल्पना को रंग भरने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं । सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर रेलवे परिसर में समाजसेवियों व एनएसएस के बच्चों ने लगभग एक घंटे सफ़ाई अभियान चलाया । जिसमें रेलवे के कर्मचारी भी सम्मिलित हुएं । कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक रेलवे ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस समाजसेवा के कार्यो में उल्लेखनीय सेवा के लिए पहचानी जाती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र हित में कार्य करे और दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर कमल सिंह नेगी, अवतार सिंह, राजकुमार, समाजसेवी जगमोहन भाटिया, दलजीत सिंह, अनिल शास्त्री, विजय माहेश्वरी सहित कई अन्य समाजसेवी व एनएसएस के अधिकारी, छात्र छात्राएं उपस्थित रही ।
The post समाजसेवियों और एनएसएस के बच्चों ने रेलवे परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान first appeared on liveskgnews.