51
कोटद्वार । ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति गेप्स की अध्यक्ष नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में कार्यकारणी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें निर्णय लिया गया कि 23 जनवरी को गेप्स के स्थापना दिवस पर गेप्स के संस्थापक सदस्य रहे । देहरादून बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन कंडवाल मुख्य अतिथि होंगे एवं इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेफ्टिनेंट मुरली सिंह रावत को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सम्मानित किया जाएगा । हिम नंदन एवं हिम सुता प्रतिभा परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा । सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले मनीषियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में वक्ताओं ने कोटद्वार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि कोटद्वार को रेफर सेंटर न बनाकर यहां पर हृदय रोग विशेषज्ञ, स्नायु रोग, न्यूरोलॉजिस्ट, किडनी रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्राइटिस, ईएनटी एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ की तुरन्त तैनाती की जाएं । कोटद्वार को जिला बनाने की मुहिम तेजी से लागू हो। बैठक में मनमोहन काला, राम भरोसा कंडवाल, दिनेश चौधरी, सुदामा प्रसाद डोबरियाल, नीरजा गौड़, सुबोध कुमार गौड़, सोम प्रभा कंडवाल, धर्मवीर सिंह नेगी, राज किशोर ममगाईं एवं जगत सिंह नेगी ने विचार रखे। संचालन सह मंत्री मीनाक्षी बडथ्वाल ने किया।
The post ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की मासिक बैठक संपन्न first appeared on liveskgnews.