कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के NSS के स्वयं सेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

by intelliberindia
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया, इस अवसर पर महाविद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र बाल्मीकि बस्ती एवं डिग्री कॉलेज रोड पर भी सफाई कार्यक्रम किया गया तथा नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर प्रेरित किया गयाl
द्वितीय सत्र में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य के विकास की ओर बढ़ते हुए कदम विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महंत मौर्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l इस अवसर पर डॉ. महंत मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना से अब तक लगातार विकास के मार्ग पर अग्रसर है किंतु अभी भी काफी कुछ किया जाना बाकी हैl इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने छात्रों को अपने कर्तव्यों के पालन के लिए प्रेरित कियाl कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता चौहान ने स्थानीय उत्पादों के विकास पर जोर दियाl
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशनी असवाल ने उत्तराखंड की संस्कृति को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, निवर्तमान वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किशोर चौहान ने उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लाभ बताए, डॉ. सुषमा थलेड़ी ने उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन के बारे में बताया डॉ. वंदना चौहान ने उत्तराखंड राज्य की स्थापना में किए गए प्रयासों पर विस्तार से विचार व्यक्त कियेl इस अवसर पर डॉ. नवरत्न सिंह ने गढ़वाल की संस्कृति की गरिमा के बारे में बताया l डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ. अरुणिमा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एसके गुप्ता ने किया तथा डॉक्टर सरिता चौहान ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन दियाl

The post कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के NSS के स्वयं सेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान first appeared on liveskgnews.

Related Posts