304
लखनऊ : उत्तर रेलवे ने भी छठ और दीपावली के मद्देनजर दो और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। 20 अक्टूबर से दोनों ट्रेनें चार-चार फेरे लगाएंगी। देहरादून-हावड़ा अप-डाउन (04316/04315) का संचालन 20 अक्टूबर से होगा। ट्रेन हावड़ा रात 12:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में 21 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे चलकर अगले दिन रात में 8 बजे देहरादून पहुंचेगी। सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि देहरादून-मुजफ्फरपुर अप-डाउन (04314/04313) भी 20 अक्टूबर से चलेगी। ट्रेन देहरादून से शाम 5:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:30 बजे मुजफ्फरपुर जं. पहुंचेगी। इसके बार रात 08:30 बजे चलकर अगले दिन रात 11:20 बजे देहरादून जं. पहुंचेगी।