उत्तरकाशी एवलांच हादसा: लापता 29 लोगों में से 26 शव बरामद, उत्तरकाशी पहुंचे 7और शव

by intelliberindia

उत्तरकाशी एवलांच हादसा: लापता 29 लोगों में से 26 शव बरामद, उत्तरकाशी पहुंचे 7और शव पहाड़ समाचार editor

उत्तरकाशी: द्रौपदी का डांडा-2 में हुए एवलांच हादसे में लापता 29 लोगों में से 26 शव बरामद, कल 04 व आज 07 शवों को हेली के माध्यम से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पहुंचा दिया गया है।

जनपद उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन हादसे में श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के दिशानिर्देशन व कुशल नेतृत्व में SDRF की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू विशेषज्ञ टीम द्वारा अन्य बचाव एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिकूल मौसम और अत्यधिक विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर लगातार सर्चिंग में जूटी हुई है। रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए वर्तमान समय तक 29 लोगों में से कुल 26 शवों को बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार अन्य 03 लोगों की सर्चिंग भी की जा रही है।

7 अक्टूबर को 04 शवों को हेली के माध्यम से हर्षिल हेलीपैड पहुँचाकर एम्बुलेंस माध्यम से उत्तरकाशी पहुँचा दिया गया था।

08 अक्टूबर को प्रातः पुनः घटनास्थल पर बरामद किए गए शवों में से 07 अन्य शवों को बेस कैम्प से हेलीकॉप्टर द्वारा मातली हेलीपैड पहुँचाया गया, जहां उपस्थित SDRF टीम द्वारा SI नवीन कुमार के नेतृत्व में शवों को जिला चिकित्सालय पहुँचा दिया गया।

मृतकों का विवरण:-

1. शुभम संगरी

2. दीपशिखा हजारिका

3. सिद्धार्थ खंडूरी

4. तिल्लु जिरवा

5. राहुल पंवार

6. नीतीश ढैया

7. रवि कुमार निर्मल

उत्तरकाशी एवलांच हादसा: लापता 29 लोगों में से 26 शव बरामद, उत्तरकाशी पहुंचे 7और शव पहाड़ समाचार editor

Related Posts