पुरोला : पुरोला थाने में गांव की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की। महिला ने अपने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नाबालिग बेटी को घर से भगा ले जाने के सम्बन्ध एक लिखित तहरीर दी गई थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक दीपशिखा ने जांच शुरू की।
अभियुक्त की गिरफ्तारी और नाबालिग की बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गयी। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक को धर्मपुर चौक, देहरादून से गिरफ्तार किया गया। साथ ही नाबालिग को भी बरामद किया गया।
पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 376 ( 2 )( N ) भादवि व 5( ठ )/6 पोक्सों अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।