60
ऋषिकेश: सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ऋषिकेश का बताया जा रहा है, जिसमें एक पंडित जी गंगा किनारे नहा रहे कुछ लोगों को लट से पीटते नजर आ रहे हैं।
ये सभी युवा गंगा किनारे बैठ कर शराब पी रहे थे और गंगा में नहाते हुए जाम टकरा रहे थे। जिस की जानकारी पंडित जी को लगी। पंडित जी लठ लेकर घाट पर पहुंच गए और अकेले ही लोगों को पीटना शुरू कर दिया।
नहाते हुए शराब पीते नजर आ रहे 3-4 युवकों को पंडित जी से खदेड़े दिया। तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्थित गंगा घाटों पर देश-विदेश से लोग शांति, पुण्य और मोक्ष की खोज में आते हैं, लेकिन कलयुग में ये गंगा घाट नशेड़ियों का अड्डा बन रहे हैं। लगातार गंगा घाटों पर युवकों के नशे करते वीडियो वायरल होते रहे हैं।