उत्तराखंड: अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

by intelliberindia

देहरादून: मौसम विभाग ने अलग 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण मौसम में बदलाव आया है।

पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आसमानी बिजली गिर सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इसको लेकर येला अलर्ट भी जारी किया है।

16 तारीख से फिर एक बार मौसम करवट लेगा और ऐसे में तेज हवाएं और बारिश भी चल सकती हैं जिसको लेकर उन्होंने चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील भी की है कि जब ऐसी हवा चले तो वह यात्रा ना करें कहीं पर सुरक्षित जगह पर रुक जाए क्योंकि ऐसे में कहीं ना कहीं घटना होने का अंदेशा रहता है साथ ही उन्होंने बताया की यात्री या फिर कोई भी व्यक्ति हमारे पोर्टल पर भी मौसम की जानकारी हाशिल कर सकता है।

Related Posts